भूतों को पकड़ने के बाद नाचना शुरु कर देते हैं ये बाबा, जानिए आखिर क्यों…

आजकल लोग भूत-प्रेतों पर कम ही भरोसा करते हैं. साइंस के इतनी तरक्की के बाद लोगों का इन बातों से विश्वास कम हो गया है. लेकिन फिर भी ऐसे कई लोग हैं जो इन बातों को व्यर्थ समझते हैं.

भूतनाथ बाबा

इसी से जुड़ा एक मामला आज हम आपको बताने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं ऐसे बाबा कि जो लोगों की भलाई के लिए भूतों को पकड़ते हैं. इसलिए आस-पास के लोग उन्हें भूत नाथ बाबा के नाम से भी जानते हैं.

राजकुमार राव ने ‘जजमेंटल है क्या’ के डायरेक्शन में कही ये बड़ी बात

उनका दावा है कि वे पिछले 20 सालों से भूतों को पकड़कर लोगों का भली कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इन भूतनाथ बाबा के बारे में…

 

 

दरअसल, झारखंड के जमशेदपुर में भूतनाथ बाबा के अनुसार, वो जमशेदपुर के जंगलों में भूतों की पहचान करते हैं. जिस पेड़ पर भूत पाया जाता है पहले उसकी पूजा-अर्चना करते हैं और फिर श्मशान की लाई हुई हड्डियों से तंत्र-मंत्र के सहारे उसे काबू में कर लेते हैं. उनका मानना है कि इससे ऐसे लोगों को राहत मिलती है जिन्हें प्रेत आत्मा या फिर भूत परेशान करते हैं. बता दें, बाबा भूतनाथ ने भूतों को काबू में करने को लेकर कहा वो बीते 20 सालों से भूतों को पकड़ने का काम करते हैं. इसके लिए वो हर दिन जंगल में जाते हैं और जिस पेड़ पर भी भूत के रहने का अंदेशा उन्हें होता है उस पेड़ की पूजा करते हैं.

 

वो बताते हैं कि पूजा के बाद तंत्र मंत्र के जरिए वो भूत को पकड़ लेते हैं. इस खुशी में वहीं पर नाचते भी हैं. इसके बाद वो भूत को पकड़ कर घर ले जाते हैं और फिर वहां भूत को किसी को परेशान नहीं करने के लिए विवश कर जंगल में छोड़ देते हैं. आपको बता दें, शहरों में तो नहीं लेकिन गांवों में आज भी भूत-प्रेत के हजारों किस्से बेहद प्रचलित हैं और लोग  भूत प्रेत में विश्वास भी करते हैं. लेकिन भूत प्रेत के चक्कर में लोग कई बार हत्या भी कर देते हैं.

LIVE TV