दो दिन से भूखे खूंखार कुत्ते के बारे में जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है लेकिन यहां कुत्ते से ही कई लोग डर गए हैं। उसने अपने मालिक के सामने जो कुछ कर डाला है वह जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इंग्लैंड के लिवरपुल इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कहा भी जाता है कि कुत्ता पालने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए कि क्या आप उसको संभाल पाएंगे या नहीं

दो दिन से भूखे खूंखार कुत्ते के बारे में जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के लिवरपुल इलाके में एक बुल मास्टिफ डॉग 80 साल के वृद्ध को मारकर खा गया। इतना ही नहीं कुत्ते की मालकिन दो महिलाएं ये पूरा वाक्या देखती रहीं। हालांकि दोनों महिलाओं पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद जांच कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

क्यों सवालों में घेरे में आगरा की पुलिस!
दरअसल, लिवरपुल इलाके में रहने वाली हेली सुले और डैला वुड्स ने अपने कुत्ते को आंगन में छोड़ रखा था, दोनों ने लगभग 45 घंटे से अपने कुत्ते को खाना नहीं दिया था। पुलिस का कहना है कि ये कुत्ता आंगन में छोड़ दिया गया था। भरी गर्मी में न तो उसे पानी पानी मिला और न ही कुछ भी खाने को मिला।

मालिक को काटने पहुंचा कुत्ता, वजह जानकर रो देंगे आप…
भूख से तड़प रहे कुत्ते को पड़ोस में रहने वाले 80 साल के क्लिफोर्ड क्लार्क के घर से खाने की खुशबू आई। तभी जैसे ही क्लिफोर्ड क्लार्क ने किचन का पिछला दरवाजा खोला तो कुत्ते ने उनपर हमला बोल दिया और उसे मारकर खा गया।

पड़सियों का कहना है कि आवाज सुनकर कई लोगों ने पुलिस को शिकायत की वहीं कुत्ते की मालकिन ने देखने के बावजूद उस शख्स को नहीं बचाया। लेकिन दोनों महिलाओं का कहना है कि वह उस वक्त घर पर नहीं थीं।

कुत्ता इतना आक्रामक था कि मौके पर शख्स को बचाने के लिए पहुंची पुलिस पर भी उसने हमला कर दिया। कुत्ते ने पुलिसकर्मियों की बंदूक भी चबाने की कोशिश की। हालांकि बचाव में पुलिस को गोली चलानी पड़ी।

पूरे मामले को लेकर कोर्ट ने सारे सबूतों को जानने के बाद कहा कि इस घटना को रोका जा सकता था। कुत्ते को ऐसी स्थिति में लाना उसके मालिक की गलती है। कोर्ट ने कुत्ते की मालकिन दोनों महिलाओं पर गैर इरादतन हत्या का मामला बताया। हालांकि जज ने कहा कि ऐसी स्थिति में सीधे हत्या का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये मानवभूल की वजह से हुआ था।

LIVE TV