भीड़ ने मोबाइल फोन चुराने वाले आरोपी को जमकर पीटा और फिर…

रिपोर्ट- सौरभ

फ़िरोज़ाबाद। फ़िरोज़ाबाद में एक बार फिर भीड़ ने ऑन द स्पॉट फेलला कर सरेआम सजा दे डाली हुआ। यूं एक कथित लुटेरा ने ट्यूशन जा रही छात्रा का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहा था छात्रा के शोर गुल होने पर भीड़ कथित लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले करने की बजह खुद ही सजा देने का फैसला किया। भीड़ ने उस आरोपी को जमकर पीटा।

फ़िरोज़ाबाद

फ़िरोज़ाबाद की सड़कों पर भीड़ का ऑन द स्पॉट फैसला की तस्वीर से  पुलिस तंत्र की कानून व्यवस्था सवाल के घेरे में दिखाई दे रही है ,हम आपको पूरे मामले से रूबरू कराते है फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के बोधश्रम रोड पर एक छात्रा टीयूशन पड़ने जा रही थी इसी बीच एक युबक आया और छात्रा का मोबाइल फोन छीनकर भागने लगा जैसे ही छात्रा ने चीख पुकार की तो भीड़ तंत्र ने भाग रहे कथित लुटेरे को पकड़ लिया।

फिर हुआ ऑन द स्पॉट फैसला भीड़ तंत्र ने आरोपी को पकड़कर लात घुसे से पिटाई की इससे भी भीड़ तंत्र का मन नही भरा तो बाल पकड़कर घसीट घसीट का पिटाई ,आरोपी युबक भीड़ तंत्र का अपनी सफाई की दुहाई दे रहा था लेकिन भीड़ तंत्र उसकी एक न सुनने को तयार थी भीड़ तंत्र खुद ही कानून बनकर फैसला करने आमादा थी ,भीड़ तंत्र का नाटक करीब 15 से 20 मिनट तक चला ।

PAK को अमेरिका की खरी-खरी, हाफिज सईद पर निशाना साध कर कही ये बात…

भीड़ तंत्र के फैसले में पुलिस का एक भी दृश्य दिखाई नही दिया ,कहते पुलिस तबी पहुचती जब पूरा मामला समाप्ति की ओर होता है ,ठीक उसी के हिसाब से पुलिस आयी और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गयी ,भीड़ तंत्र के ऑन द स्पॉट सजा से पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है ,पुलिस दावा करती है शासन भयमुक्त हो लेकिन ऐसी तस्वीरों कानून व्यवस्था के लचर होने की कहानी बयां होती है।

 

 

LIVE TV