भारी बारिश के चलते सड़को पर आया सैलाब, 84 गांव हुए कैद

रिपोर्ट- विनीता गुप्ता

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड में बारिश आफत का रूप ले रही है। लोग अपनी जान जोखिम में डाल रास्ता पार करने को मजबूर है। ऐसा ही कुछ ऋषिकेश में देखने को मिला जब लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। इस कारण सड़क पर आने जाने वाले लोग बुरी तरह फंस रहे। नदिया भी अपने उफान पर है।

इसी बीच बाइक के साथ एक जीप भी इस पानी में फंस गई। जीप में 13 लोग सवार थे।

बता दें कि, इस नदी से होकर करीब 84 गांव के ग्रामीण रोज आवाजाही करते है।

बरसात के दिनों में यह ग्रामीण अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर इस नदी को पार करने को मजबूर होते हैं।

स्थानीय हर बार सरकार से पुल बनाने की मांग करते हैं लेकिन इस और शासन से लेकर प्रशैसन तक कोई ध्यान नहीं देता।

अब देखना होगा कि, सरकार इनकी सुध कब लेती है और कब अपने चुनावी वायदों को पूरा करती है।

क्योंकि हर सरकार चुनाव के समय इन 84 गांवों के ग्रामीणों को पुल बनाने का वायदा करती है और सरकार बनने के बाद उसे भुला देती है।

LIVE TV