भारत, हांगकांग के बीच दोहरा कराधान समझौता प्रभावी, जानें क्या होंगी शर्तें?

बीजिंग। भारत और हांगकांग के बीच शुक्रवार से दोहरा कराधान बचाव समझौता लागू हो गया। दोनों देशों ने इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं।

भारत-हांगकांग

चीन द्वारा विशेष प्रशासित क्षेत्र हांगकांग में ‘एक देश, दो प्रणाली’ के तहत उच्चस्तरीय स्वायत्तता है। दोनों पक्षों ने दोहरे कराधान से बचने और आय पर कर चोरी में रोकथाम के लिए 19 मार्च को हस्ताक्षर किए थे।

रिपोर्ट: दुनिया के 42 फीसदी कोयला बिजली केंद्र घाटे में, जानें वजह

हांगकांग में भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “भारत ने 11 मई को अपने कानून के अनुसार समझौते में प्रवेश करने के लिए संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया था और हांगकांग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार ने 30 नवंबर को समझौते में प्रवेश करने के लिए सभी जरूरी संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया है।”

केजरीवाल ने दिल्ली में किसानों के आन्दोलन के लिये मोदी को जिम्मेदार बता दिया है…

समझौता दोनों पक्षों के बीच निवेश, प्रोद्यौगिकी के प्रवाह को प्रोत्साहित करेगा। यह दोहरे कराधान से बचाएगा और दोनों पक्षों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान मुहैया कराएगा।

LIVE TV