भारत में 18 हजार से ज्यादा वक्फ संपत्तियों पर कब्जा, यहां हुआ खुलासा

नई दिल्लीः अगर आप देश के सबसे बड़े जमींदारों को सूचीबद्ध करना चाहते हैं, तो वक्फ बोर्ड को आसानी से एक उल्लेख मिल जाएगा। आधिकारिक अनुमान बताते हैं कि देश में पांच लाख पंजीकृत वक्फ संपत्तियां हैं।

पूरे देश में 18 हजार से ज्यादा वक्फ की जमीनों पर कब्जा है। जिन में से 1300 से ज्यादा जामीर गवर्नमेंट सेक्टर या एजेंसियों के पास हैं।

केंद्रीय वक्फ परिषद ने (Right to information) सूचना के अधिकार कानून के तहत दायर आवेदन के जवाब में यह जानकारी दी है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था वक्फ परिषद के मुताबिक, देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 18,280 वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण है।

वक्फ परिषद का कहना है कि 16,931 वक्फ संपत्तियों पर निजी संगठनों अथवा व्यक्तियों का कब्जा है तो 1,349 संपत्तियों पर सरकारी विभागों अथवा एजेंसियों का अतिक्रमण है।

पंजाब में सबसे ज्यादा 5,610 वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण है। इसी तरह मध्यप्रदेश में 3,240 संपत्तियों पर, पश्चिम बंगाल में 3,082 संपत्तियों पर, पश्चिम बंगाल में 3,882 संपत्तियों पर और तमिलनाडु में 1,335 संपत्तियों पर निजी संस्थाओं अथवा व्यक्तियों का कब्जा है।

देश की राजधानी दिल्ली में 373 वक्फ संपत्तियों पर निजी संस्थाओं अथवा व्यक्तियों का अतिक्रमण है।

अतिक्रमण और इनको हटाने के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर वक्फ परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”2014 में संशोधित कानून बनने के बाद संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लगातार कोशिश की गई, लेकिन मुकदमों की संख्या हजारों में होने की वजह से अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है।”

उन्होंने कहा, ”वक्फ संपत्तियों पर मुकदमों के त्वरित निस्तारण के मकसद से न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जकीउल्लाह खान की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनी थी। इसकी रिपोर्ट लागू करने पर तेजी से काम चल रहा है। समिति की रिपोर्ट के क्रियान्वयन से वक्फ संपत्तियों से जुड़े मुकदमे काफी हद तक कम होने और कब्जे हटने की संभावना है।”

गंगा को बचाने का नया प्रयासः गंदगी फैलाने पर 50 करोड़ का जुर्माना, 5 साल

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 अक्टूबर, 2018 तक देश में 5,74,491 पंजीकृत वक्फ संपत्तियां हैं। इन संपत्तियों से संबंधित 24,906 मामले अदालतों में लंबित हैं।

LIVE TV