भारत में लॉन्च हुई Hyundai KONA इलेक्ट्रिक कार, देखें इसकी कीमत और खासियत

नई दिल्ली। देश में जहां एक ओर इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि बढ़ते प्रदूषण से जल्द से जल्द आमलोगों को निजात मिल सकें। ऐसे में Hyundai KONA इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी शुरूआती कीमत 25.30 लाख रुपये रखी गई है। ये कीमत एक्स शोरूम में फिलहाल के लिए रखी गई है। बाद में इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की फीचर्स की अगर बात करें तो इसे आप 57 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। यानि की एक घंटे से भी कम में ये फूल चार्ज हो जाएगी। इसके लिए 50kW DC फास्ट चार्जर की जरूरत होगी। Hyudai KONA को अगर आप स्टैंडर्ड AC सोर्स से चार्ज करेंगे तो इस कार को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 10 मिनट लगेंगे।

Hyundai KONA में तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं – Eco, Comfort और Sport। गियारबॉक्स की बात करें तो ये one-speed ऑटोमेटिक है और इसमें मैनुअल का सिस्टम नहीं है। Hyundai इस कार के साथ Home Charger देगी और कस्टमर्स के लिए डीलर्शिप्स में चार्जिंग स्टेशन्स लगाए जाएंगे। भारत के चार बड़े शहरों के इंडिया ऑयल पेट्रोल पंप के पास भी चार्जिंग स्टेशन्स बनाए जाएंगे जहां से इसे चार्ज किया जा सकेगा।

कंपनी ने दावा किया है कि Hyundai KONA को एक बार फुल चार्ज करके 425 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। Hyundai KONA के फ्रंट की अगर बात करें तो यहां एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मिलती है। इसके साथ ही लो माउंटेड हेडलैंप्स हैं। ग्रिल Hyundai की दूसरी SUV से मिलती जुलती ही है,

लेकिन ये मॉडर्न लगती है।Hyundai KONA में 100kW का मोटर दिया गया है और यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव होगी। ये 131 bhp के बराबर की पावर देती है। कंपनी का दावा है कि यह SUV सिर्फ 9.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी। Hyundai KONA के इंटीरियर की अगर बात करें तो यहां ड्राइविंग मोड के साथ 8 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। मोबाइल फोन चार्जिंग के लए वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

सीट लेदर की, इलेक्ट्रिक सनरूफ है, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी है। अगर सेफ्टी की बात करें तो Hyundai KONA मेंज ABS के साथ EBD दिया गया है। इसके अलावा यह छह एयरबैग्स के साथ आती है। हिल ऐसिस्ट, डिस्क ब्रेक, वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे सेफ बनाते हैं।

एक बार फिर टीम इंडिया और 130 करोड़ लोगों का सपना टूटा, वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत !

अब देखना दिलचस्प होगा कि Hyundai KONA को भारत में लोग किस तरह से देखते हैं और इसकी सेल कैसी होती है। हालांकि सरकार की ओर से लगातार इलेक्ट्रीक व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही इस बार के बजट में ब्याज दरों को भी घटाया गया है। अब देखना होगा कि लोग इलेक्ट्रीक कार की तरफ अपना कैसा रिस्पॉन्स दिखाते है।

LIVE TV