एक बार फिर टीम इंडिया और 130 करोड़ लोगों का सपना टूटा, वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत !

मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया.

इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना भी टूट गया. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में उसी न्यूजीलैंड टीम ने मात दी, जिसने उसे वॉर्म-अप मैच में शिकस्त दी थी.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए और भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा.

यह छोटा-सा टारगेट भी टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

 

फाइनल के लिए भारत को मिला था 240 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने फाइनल के लिए भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था. यह मैच मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था.

बुधवार को मैच जब शुरू हुआ तो कीवी टीम ने कल के स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 239 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया.

टेलर के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा बुमराह, पंड्या, जडेजा और चहल ने 1-1 विकेट लिए.

 

ऐसी रही न्यूजीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड ने बुधवार को भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा. यह मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था.

बुधवार को मैच जब शुरू हुआ तो कीवी टीम ने कल (मंगलवार) के स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 239 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया.

टेलर के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली. विलियमसन कल ही आउट हो गए थे.

अपने कल (मंगलवार) के स्कोर से आगे खेलने उतरी कीवी टीम का दिन का पहला विकेट और कुल छठा विकेट टेलर के रूप में गिरा.

उन्हें जडेजा ने डायरेक्ट हिट से आउट कर पवेलियन भेजा. अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर ने टॉम लाथम (10) को जडेजा के हाथों कैच कराया.

भुवनेश्वर ने इसी ओवर में मैट हेनरी (1) को पवेलियन भेजा. मिशेल सेंटनर नौ और ट्रेंट बोल्ट तीन रन बनाकर बनाकर नाबाद लौटे.

 

अगले साल 4 आईफोन लांच करेगी एप्पल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 

इससे पहले मंगलवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. मैच जब शुरू हुआ तब से ही बादल छाए हुए थे और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने अपने लिए मुफीद परिस्थितियों का फायदा उठाया और कीवी बल्लेबाजों को परेशान भी किया.

पहले दो ओवर बुमराह और भुवनेश्वर ने मेडन निकाले. तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर किसी तरह कीवी टीम का खाता खुला, लेकिन अगले ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने मार्टिन गप्टिल (1) को विराट कोहली के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई.

विकेट से मिल रही मदद का बुमराह और भुवनेश्वर ने अच्छा फायदा उठाया और कीवी बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए. न्यूजीलैंड टीम 10 ओवरों में 27 रन ही बना पाई थी जो इस वर्ल्ड कप में पहले पावरप्ले में अभी तक का न्यूनतम स्कोर है.

हेनरी निकोल्स (28) और विलियम्सन आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे. कीवी टीम ने 11-20 ओवरों के बीच में सिर्फ 46 रन जोड़े. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने निकोल्स को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी.

इसके बाद विलियम्सन और टेलर ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला.

सेट हो चुके विलियम्सन ने स्पिनरों को निशाना बनाना चाहा. उन्होंने जडेजा पर गैप ढूंढ कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए, लेकिन इनसाइड आउट शॉट खेलने के प्रयास में वे चहल की गेंद पर जडेजा को ही कैच दे बैठे.

41वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने जिम्मी नीशाम को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा कीवी टीम का चौथा विकेट गिरा दिया. नीशाम ने 18 गेंदों पर 12 रन बनाए.

45वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने कोलिन डि ग्रैंडहोम (16) को भी पवेलियन भेज न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन कर दिया.

टेलर और लाथम के ऊपर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया. कल जब मैच रुका था तब टेलर 65 और लाथम तीन रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के लिए जसप्रीत, पंड्या, जडेजा, चहल ने एक-एक विकेट लिया.

 

न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया था. कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. कीवी टीम में टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन शामिल हुए. फर्ग्यूसन को चोटिल होने की वजह से पिछले मैच में आराम दिया गया था.

 

LIVE TV