भारत में लांच हुई KTM की नई स्पोर्ट्स बाइक, देखें इसकी कीमत और खासियत

KTM ने आज भारत में RC 125 ABS को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. कंपनी ने फुल-फेयर्ड KTM RC 125 ABS बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इस बाइक के लिए डिलीवरी की शुरुआत इस महीने के अंत तक हो सकती है.

नई KTM RC 125 ABS कंपनी की MotoGP मशीन RC16 से इंस्पायर्ड है. KTM RC 125 दो कलर ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ध होगी. फुल फेयर्ड मोटरसाइकिल के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4-वॉल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, 124.7 cc इंजन दिया गया है. ये इंजन 14.5PS का पावर और 12Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस मोटर के साथ 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश ट्रांसमिशन मिलता है.

KTM RC 125 ABS में स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है. सस्पेंशन के लिए फ्रंट में इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 10 स्टेप्स एडजस्टर स्लॉट्स के साथ मोनोशॉक दिया गया है. यहां ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क मौजूद है.

देखिए अठावले का वो भाषण, जिसपर पीएम मोदी-राहुल और सोनिया नहीं रोक पाए अपनी हंसी

इस रेसिंग मशीन में 17-इंच टायर और Bosch का सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. KTM RC 125 ABS की ओवरऑल लेंथ 1,977 mm है. इसकी सीट हाइट और ग्राउंड क्लीयरेंस क्रमश: 835 mm और 157 mm है. इस बाइक का व्हीलबेस 1,341 mm है. इसका फ्यूल टैंक 9.5-लीटर का है और वजन 154.2 किलोग्राम है. KTM RC 125 ABS में ट्रिपल क्लैम्प हैंडलबार और DRL के साथ ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं.

LIVE TV