भारत में लगातार बारिश के कारण बढ़ रहा हैं आपातकाल के हालात…

भारत में लगातार बारिश के कारन आपातकाल के हालत जैसे पैदा हो गये हैं। वहीं देखा जाये तो भारत में जलवायु परिवर्तन हो रहा हैं। लेकिन वहीं कहीं – कहीं पर पानी इतना नीचा आ रहा हैं , लेकिन कहीं – कहीं पर खुदाई पर निकल आता है। लेकिन बाकि का राज्य सुखा पड़ा हुआ हैं।
खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा कि पर्यावरण की भयावह स्थिति से कौन अवगत नहीं है, सांस तक लेने में दिक्कत आ रही है। दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एवं एनजीटी के पूर्व चेयरमैन स्वतंत्र कुमार ने कहा  कि देश में कानून पर्याप्त हैं, केवल उन्हें सख्ताई से लागू करने की जरुरत है। उन्होंने खुलासा किया कि दिल्ली में स्कूली बच्चों को पर्यावरण से बचने के लिए जो मॉस्क दिए जाते वे ठीक क्वालिटी के नहीं हैं।
वहीं ये मॉस्क इस तरह बने होते हैं कि उससे बच्चे प्रदूषण से बचने की बजाए उल्टा सांस एवं वायु जनित दूसरी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। इनमें लगे एयर फिल्टर किसी भी मापदंड पर खरा नहीं उतरते।
जस्टिस स्वतंत्र कुमार और डॉ. भूरे लाल शुक्रवार को कॉन्स्टीटयूशन क्लब में ‘क्लाइमेट इमरजेंसी’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार में भाग लेने पहुंचे थे। यह सेमिनार काउंसिल फॉर ग्रीन रिवॉल्यूशन, संगठन ने आयोजित की थी। इस मौके पर जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने कहा कि हमारे देश में पर्यावरण विषय को एक तकनीकी विषय माना जाता है।
देखा जाये तो बहुत से लोगों की सोच है कि यह सामान्य लोगों के दायरे का विषय है ही नहीं। ये बात गलत है। इस विषय को आम लोगों का विषय बनाना चाहिए। समाज में जलवायु परिवर्तन कह कर बहस टाल दी जाती है। इसे लोग ‘ओके’ कह कर आगे बढ़ जाते हैं।
दरअसल एनवायरनमेंट पॉल्यूशन प्रीवेंशन एंड कंट्रोल अथॉरिटी के चेयरमैन डॉ. भूरेलाल ने कहा, हम समुद्र के बारे में कुछ नहीं सोचते। हजारों किलोमीटर की आइसलैंड खत्म होती जा रही है। आज हालत यह है कि समुद्र भी सुनामी के रूप में जीवन और मौत की लड़ाई में शामिल हो गया है। आने वाले समय में यह सुनामी बढ़ती ही जाएगी।
यह पर्यावरण के साथ खिलवाड़ का नतीजा है। सड़क पर चल रहे वाहन दर्जनों तरह की हानिकारक गैस छोड़ते हैं, आगे तापमान बढ़ता जाएगा और कृषि उत्पादन कम होगा। जहां खारा पानी बढ़ेगा और वह जमीन को खराब कर देगा। अगर इन सबसे बचना है, तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे, साथ ही रिसाइकिल तकनीक को अपनाना होगा।
LIVE TV