भारत में घुसे पाकिस्तान और ISIS, लगे जिंदाबाद के नारे

जिंदाबाद मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में पाकिस्तान जिंदाबाद और ‘आईएसआईएस’ लिखे दो झंडे मिले हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जिंदाबाद बताया जा रहा है कि इलाके की एक इलेक्ट्रानिक दुकान के बाहर लावारिस हालत में एक बैग पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने जब इस बैग को खोला तो उसके अंदर से दो काले कपड़े और कुछ कागजात मिले। एक कपड़े पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ है, जबकि दूसरे कपड़े पर आईएसआईएस और एक मोबाइल नंबर लिखा है।

पुलिस पांच साल पहले हुए एक मर्डर से झंडे मिलने का कनेक्शन जोड़कर देख रही है। दरअसल, झंडे पर जो नंबर लिखा हुआ है वह उस मर्डर केस में फरियादी पक्ष का गवाह है। पाकिस्तान जिंदाबाद और आईएसआईएस लिखे झंडे मिलने की सूचना पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस थाने पहुंच गए।

LIVE TV