भारत में आज लॉन्च होगा Vivo V20 SE, जानें क्या हैं कीमत और फ़ीचर्स
चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Vivo आज भारत में Vivo V20 SE लॉन्च कर सकती है. दोपहर 12 बजे इसे ऑनलाइन इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है.
हाल ही में भारत में कंपनी ने Vivo V20 लॉन्च किया है. हालाँकि दूसरे देशों में Vivo V20 SE पहले से ही उपलब्ध है. रिपोर्ट के मुताबिक़ अब इसे भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है.
Vivo India की तरफ से भी Vivo V20 SE का टीज़र हाल ही में जारी किया गया था. ये स्मार्टफ़ोन मिड रेंज होगा और इसकी क़ीमत 20,999 रुपये से शुरू हो सकती है.
Vivo V20 SE के स्पेसिफिकेशन्स इसके ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही होंगे या भारत में कुछ बदलाव के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा फ़िलहाल साफ़ नहीं है.
Vivo V20 SE के ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दिया गया है. इसकी इंटर्नल स्टोरेज 128GB की है और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है.
Vivo V20 SE में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो है और तीसरा डेप्थ इफ़ेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का लेंस है.
Vivo V20 SE में सेल्फ़ी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले 6.44 इंच की हो सकती है और इसमें फ़ुल एचडी प्लस के साथ AMOLED पैनल यूज किया जाएगा.
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, USB Type C सहित ब्लूटूथ, वाईफ़ाई और 4G LTE जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए जाएँगे.