भारत बनाम इंग्लैंड टी20: कौन खेलेगा और कौन बैठेगा?

अब टेस्ट सीरीज के बाद शुक्रवार से अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांच टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सामने सही प्लेइंग इलेवन चुनने को लेकर बड़ी दुविधा होने वाली है। टीम इंडिया ने टी20 टीम में 19 खिलाड़ियों को जगह दी है और हर जगह के लिए टीम के पास 2-2 खिलाड़ी हैं। प्लेइंग इलेवन का चयन छोटे फॉर्मेट में अगले छह से सात महीने में होने वाले क्रिकेट मैचों को ध्यान में रख कर किया जाएगा। टीम के लिये नतीजा भी मायने रखता है, इसलिये उम्मीद कर सकते हैं कि पहले तीन मैचों के लिये तय प्लेइंग इलेवन का चयन किया जायेगा क्योंकि सभी मैच एक ही स्टेडियम में समान पिच पर होने हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी से चीजें और ज्यादा दिलचस्प हो गई हैं। पंत के आने से लोकेश राहुल पर खतरा मंडरा रहा है। राहुल अब तक तक विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद थे। शिखर धवन और रोहित शर्मा हाल फिलहाल तक सफेद गेंद के क्रिकेट में संतुलित सलामी जोड़ी थी लेकिन राहुल के सफेद गेंद क्रिकेट के विशेषज्ञ के तौर पर उभरने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी।

धवन भी अचे फौरन में च रहे हैं। हाल में दिल्ली के लिये विजय हजारे ट्रॉफी में 150 रन के करीब बनाये हैं। और रोहित की जगह तो है ही पक्की। तो फिर टीम प्रबंधन राहुल को कहां फिट करेगा जो इंडियन प्रीमियर लीग के सफल सलामी बल्लेबाज रहे हैं? क्या उन्हें मध्यक्रम में रखा जायेगा क्योंकि धवन का खेल निचले क्रम के मुफीद नहीं है? ये दो मुनासिब सवाल हैं और इनके जवाब में आगे के सवाल छुपे हैं।

कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं और पंत-ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पांचवें और छठे नंबर पर बड़े शॉट खेलने की उम्मीद है तो राहुल कहां फिट होंगे? उनके लिये केवल चौथा स्थान ही बचता है लेकिन श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भी इस स्थान के लिये स्पर्धा में हैं। हालांकि राहुल को ओपनिंग में भी मौका मिल सकता है और धवन बाहर बैठ सकते हैं। इन सब सवालों के जवाब 12 मार्च को मिल जाएंगे।

LIVE TV