चीन ने दिखाई आंखें तो भारत ने जड़ दिया ‘पंच’, कश्मीर की ओर नजर उठाई तो…

भारत-चीननई दिल्ली| भारत-चीन के बीच सिक्किम बॉर्डर पर चल रही तनातनी के बीच ड्रैगन के थिंक टैंक की ओर से धमकी मिली थी कि कोई तीसरा देश कश्मीर में दखल दे सकता है. इस पर अपनी प्रातिक्रिया देते हुए भारतीय थिंक टैंक ने हास्यास्पद बताया है. भारत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसा होता है तो चीन को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

भारत-चीन विवाद

भारतीय थिंक टैंक आब्जर्वर्स रिसर्च फाउंडेशन (ORF) की सदस्य और भारत-चीन के राजनीतिक मामलों की एक्सपर्ट राजेश्वरी राजगोपालन ने यह बयान दिया है.

युद्ध की तैयारी के बीच दहाड़ा भारत, वापस नहीं खींचेंगे कदम, डटकर देंगे जवाब

एक निजी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए राजेश्वरी ने कहा है कि यह बयान चीन की सरकार का नहीं है बल्कि किसी विशेषज्ञ की राय है. अगर ऐसा होता है तो यह बेहद हास्यास्पद है.

उन्होंने कहा कि चीन एक तरफ विवादित क्षेत्रों से दूर रहने की बात करता है तो फिर वह चीन-पाकिस्तान के आर्थिक कॉरिडोर में क्यों शामिल है?

पीएम मोदी के इस वार से परास्त हो जाएगा चीन, हथियार उठाने से पहले ही भारत ने जीत लिया मैदान

राजेश्वरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति में ऐसे हास्यास्पद बयान आते रहते हैं. लेकिन चीन अगर ऐसा करता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

बता दें, सीमा पर चीन लगातार तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है और इस तनाव के दौरान चीन की मीडिया दोनों देशों के बीच आग में घी डालने का काम कर रही है. इस मुद्दे पर पिछले दिनों रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी चीन को नसीहत दी थी.

 

LIVE TV