भारत-चीन सीमा विवाद: चुशुल में कल होगी 11वें दौर की वार्ता, तनाव कम करने पर होगा पूरा जोर

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की सीमा को लेकर बीते साल से तनाव जारी है। जिसके मद्देनजर दोनों पक्ष की सेनाओं में आए दिन टकराव देखने को मिल रहा है। सीमा पर तनाव कम करने को लेकर कई बार कमाडंर स्तर की बैठक की जा चुकी है। जिसमें सीमा पर जारी तनाव को लेकर कोई हल नहीं निकल सका है। इसी बीच एक बार फिर कल यानी शुक्रवार को 11वें दौर की बैठक होने वाली है। जानकारी के अनुसार यह बैठक भारतीय और चीनी सेना के बीच पूर्वी लद्दाख के चुशुल में सुबह 10:30 बजे होगी।

यदि बात करें भारतीय सेना के सूत्रों की तो उनके अनुसार इस बैठक में दोनों देशों के बीच हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और डेप्सांग समेत अन्य टकराव वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद खत्म हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दोने ही पक्ष अपनी-अपनी सलाह एक-दूसरे के समाने रखेंगे। अब देखना यह होगा कि क्या इस अहम बैठक के बाद चीन सीमा पर तनाव को कम करने के निर्देश देगा? अगर नहीं तो फिर कब तक यह तनाव पूर्वी लद्दाख की सीमा पर जारी रहेगा।

LIVE TV