
श्रीनगर: अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान में बर्फ़ीले तूफ़ान के कहर के बाद अब भारत के जम्मू-कश्मीर के कई इलाक़ों में भी इसका अलर्ट जारी किया गया है. विगत दो दिनों से जारी बर्फ़बारी और बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाइवे को एक बार पुनः बंद कर दिया गया है.जिसकी वजह से हाइवे पर कई वाहन फंसे हुए हैं वैसे भी हाइवे का रास्ता एक तरफ़ से ही खुला हुआ था।
बर्फ़बारी और भारी बारिश कि की वजह से वैष्षो देवी के लिए बने नए ट्रैक को भी बंद कर दिया गया है. नए ट्रैक पर कई जगह पत्थर और पेड़ गिरने की वजह से इसे पूर्णत: रोक दिया गया है. साथ ही वैष्णो देवी के लिए चलने वाली हेलीकॉप्टर सर्विस को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान से सटी अफगानिस्तान सीमा पर भारी बर्फबारी और हिमस्खलन की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जिसमे 50 लोग एक ही गांव के हैं मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा भी जताया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार ये हिमस्खलन तीन दिन की भारी बर्फबारी की वजह से हुआ है जिसकी वजह से मध्य और पूर्वोत्तर प्रांतों में सैकड़ों मकान ध्वस्त हो गए हैं और सड़कें अवरुद्ध हो गई है. सड़कें अवरुद्ध होने की वजह से बचाव दल को हिमस्खलन का शिकार हुए गांवों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।