
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर किसी तबाही से कम नहीं है। महामारी से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। लोग इससे पूरी तरह बेहाल हो चुके हैं। वहीं स्वास्थय व्यवस्था पर भी लोग बड़े सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में देश-विदेश से भारत की मदद करने के लिए लोग सामने आ रहे हैं। कोई संसाधन देने का अश्वासन दे रहा है तो कोई आर्थिक सहायता की बात कर रहा है। गौरतलब है कि भारत को बीते दिनों साऊदी अरब से ऑक्सीजन की मदद प्राप्त हुई थी। जिसके बाद एक और बड़ी मदद सामने आ रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस दौरान गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत की स्थिति को देखते हुए चिंता जताई है। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने 135 करोड़ रुपये के फंड का एलान किया है। आपको बता दें कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई मूल रूप से भारत के ही निवासी हैं। वहीं इस बड़ी आर्थिक सहायता से भारत को काफी राहत मिल सकती है। आर्थिक मदद का एलान करते हुए सुंदर पिचाई ने कहा कि, “भारत में कोरोना संकट के कारण बिगड़ते हालात को देखकर चिंतित हूं। गूगल और इसके लोग भारत को चिकित्सा की आपूर्ति में मदद के लिए 135 करोड़ रुपये फंड के तौर पर दे रहे हैं।”