भारत के इस कदम से सहमा पाकिस्तान, वायु सेना ने बढ़ाई गश्त

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल के शहीद होने के बाद पाकिस्तान, भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से सहम गया है। एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने इलाके में जेट विमानों की गश्त तेज कर दी है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि इस आतंकी हमले के समय पाकिस्तान पहले से ही एक हवाई अभ्यास कर रहा था, जिसके बारे में भारत को भी जानकारी थी।

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया है कि कर्नल के शहीद होने के तुरंत बाद, पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने गश्ती विमानों में एफ-16 और जेएफ-17 सहित लड़ाकू विमानों को शामिल किया, जो हमारे निगरानी प्लेटफार्मों द्वारा लगातार निगरानी कर रहे थे।इसके तुरंत बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत द्वारा झूठे फ्लैग ऑपरेशन के बारे में ट्वीट किया। ऐसा उन्होंने भारत के उस बयान के बाद कहा जिसमें कहा गया था कि भारत में हो रही हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ था।

इमरान खान ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मैं पाकिस्तान को निशाना बनाने वाले झूठे फ्लैग ऑपरेशन के बहाने भारत को लगातार मिल रहे प्रयासों के बारे में दुनिया को आगाह कर रहा हूंएलओसी के पार ‘घुसपैठ’ के ताजा आरोप इस खतरनाक एजेंडे में शामिल हैं।सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से गतिविधियां बढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है कि वे पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर घाटी में बढ़ी हिंसा पर भारत के संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर डर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में बड़े आतंकी हमलों के बाद भारतीय सेनाओं द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई है, जैसे कि उरी हमले और पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाइ की थी।

हंदवाड़ा आतंकी हमले में कर्नल समेत 5 जवान हुए थे शहीद

3 मई की सुबह पूरे देश को झकझोर देने वाली रही जब यह खबर मिली कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों के चंगुल में फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए शनिवार(2 मई) रात से शुरू हुई मुठभेड़ में कर्नल और मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। शहीदों में राज्य पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। 17 घंटे चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात कमांडर हैदर भी अपने साथी के साथ ढेर हो गया।

थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने कहा है कि पाकिस्तान अब भी भारत में आतंकियों को धकेलने के अपने अदूरदर्शी और तुच्छ एजेंडे पर काम कर रहा है। जब तक वह सरकार प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति नहीं छोड़ता, हम उचित और सटीक जवाब देना जारी रखेंगे। थल सेना प्रमुख ने विशेष साक्षात्कार में कहा कि भारत संघर्ष विराम का उल्लंघन और आतंकवाद का समर्थन करने वाले सभी कृत्यों का करारा जवाब देगा।

LIVE TV