भारत की सड़कों पर धूम मचाती ये टॉप 10 छोटी एसयूवी, जानिए कोन है सबसे आगे
कोविड-19 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पिछले साल कई कारों में बिकारी कम हुई थी। लेकिन अब भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे प्रतिस्पर्धा वाली सेगमेंट बन गई है। विभिन्न ऑटो निर्माता अपने नए-नए मॉडल इस सेगमेंट में लॉन्च कर रहे हैं। आकर्षक फीचर्स और कीमत में ये नई कारें खरीदारों के सामने नए विकल्प पेश करती हैं। हाल ही में इस सेगमेंट में रेनॉल्ट काइगर के भारत में सबसे सस्ती छोटी एसयूवी के रूप में एंट्री करने के बाद चीजें थोड़ी दिलचस्प हो गई हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं मार्च 2021 में भारत में बेची गई टॉप 10 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के बारे में।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय कार के तौर पर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा इस समय पहले नंबर में बरकरार है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च में ब्रेजा की कुल 11,274 यूनिट्स बेची हैं। मार्च 2020 में 5,513 यूनिट्स की तुलना में 104 फीसदी ज्यादा है।
टाटा नेक्सन
भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सन है। इस कार ने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय किआ सोनेट एसयूवी पीछे छोड़ कर इस सूची में अपना कदम बढ़ाया है। टाटा नेक्सन एसयूवी ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में कुल 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। जिसके बाद इसे देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी माना गया है। इस एसयूवी की बिक्री में अचानक तेजी आई है, जिससे यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। कंपनी ने मार्च महीने में कुल 8,683 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल मार्च के महीने की बिक्री की तुलना में 228 फीसदी से बढ़ोतरी है।
किया सोनेट
भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सूची में चौथे नंबर पर आई किआ मोटर्स की कीया सोनेट एसयूवी का प्रदर्शन बहुत बुरा नहीं माना जा सकता। इसकी बिक्री टाटा नेक्सन से कुछ ही यूनिट कम हुई है। किआ मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को पिछले साल बाजार में लॉन्च किया था। बहुत कम समय में, यह एसयूवी ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलार हो गई है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ उपलब्ध है। सोनेट ने पिछले महीने 8,498 यूनिट्स की बिक्री की है।
फोर्ड ईकोस्पोर्ट
भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की इस सूची में पांचवें स्थान पर फोर्ड की लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट रही है। कंपनी ने पिछले महीने इस एसयूवी की कुल 5,487 यूनिट बेचीं, जबकि पिछले साल मार्च में यह सिर्फ 2,197 यूनिट ही बिक चुकी थी।
रेनॉल्ट काइगर
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की लेटेस्ट एंट्री रेनॉल्ट काइगर एसयूवी, पहले ही अपने आक्रामक कीमत के साथ खरीदारों में अपनी पकड़ बना चुकी है। काइगर एसयूवी मार्च में टॉप 5 की सूची में जगह बनाने से चूक गई है। रेनॉल्ट ने मार्च में काइगर की 3,839 यूनिट्स की बिक्री की है। दरअसल काइगर को इस साल 15 फरवरी को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इसकी बिक्री का यह पहला पूरा महीना था।
निसान मैग्नाइट
मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सूची में निसान मैग्नाइट आठवें नंबर पर रही थी। दिसंबर 2020 में इसे भारत की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी ने पहले कुछ महीनों में अच्छी रफ्तार पकड़ी थी। मार्च में इसकी 3,000 से कम यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा की XUV300 को भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना गया है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे कुल 5- स्टार की रेटिंग मिली थी। लेकिन महिंद्रा XUV300 की लोकप्रियता में गिरावट के संकेत मिले थे। महिंद्रा ने मार्च में XUV300 एसूयवी की 2,587 यूनिट्स की बिक्री की है। जो कि पिछले साल कोरोना महामारी के पहले के दिनों, फरवरी की तुलना में करीब 20 फीसदी कम रही।
होंडा WRV
होंडा की WRV एसयूवी पिछले महीने भारत में बेची गई टॉप 10 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सूची में 10वें नंबर पर रही है। होंडा पिछले महीने WRV एसयूवी की सिर्फ 978 यूनिट्स की बिक्री कर पाई। जबकि कार निर्माता ने फरवरी 2020 में इस एसयूवी की 1,004 यूनिट्स की बिक्री की थी।