सानिया मिर्जा पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, देश छोड़ने पर लगी रोक

नाई दिल्लीभारत की नंबर वन:पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक की बेगम और भारत की नंबर वन टेनिस प्लयेर सानिया मिर्जा है को टैक्स चोरी के मामले में नोटिस भेजा गया है। उनको सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने समन भेजा है। यह समन 20 लाख रुपए सर्विस टैक्स देने से जुड़ा है।

सर्विस टैक्स ऑफिस के प्रिंसिपल कमिश्नर की ओर से सानिया को यह समन उनके हैदराबाद के घर के पते पर भेजा है। फाइनेंस एक्टऔर नियमों के तहत सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर आपसे पूछताछ की जाएगी| समन 6 फरवरी को भेजा गया। जिसमें उन्हें 16 फरवरी तक पेश होने के लिए कहा गया है”।

यहाँ पढ़े :पन्नीरसेल्वम के समर्थन में आये कमल हसन, दे डाली शशिकला को ये सलाह

कमिश्नर ने कहा कि सानिया मिर्जा या उनके एजेंट तय वक्त में ऑफिस में पेश नहीं हुए या समन को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया, साथ ही सर्विस टैक्स से जुड़े मामलों के फैक्ट्स या दस्तावेज पेश नहीं करते हैं तो उन पर आपको आईपीसी के प्रोविजंस के तहत कार्यवाई होगी”। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने सोनिया को बगैर इजाजत देश छोड़ने से भी मना किया है।

सानिया को तेलंगाना सरकार ने जुलाई 2014 में स्टेट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। जिसके बाद सानिया को 1 करोड़ की रकम दी गई थी। टैक्स चोरी का यह मामला इसी 1 करोड़ की रकम से जुड़ा है। सानिया को इस पर करीब 20 लाख रुपए बतौर टैक्स चुकाने हैं। इस 20 लाख रुपए की रकम में 15% सर्विस टैक्स, फाइन और पेनाल्टी शामिल है।

LIVE TV