काम आई पीएम मोदी की दोस्ती, गिड़गिड़ाते हुए पाक बोला- मत जाना हमारे खि‍लाफ

भारत और अफगानिस्तानइस्लामाबाद : पीएम मोदी किसी भी कीमत पर अपने नापाक पड़ोसी पाकिस्तान को बक्शने में नहीं हैं। पाक के माथे पर भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती ने चिंता की लकीरें खिंच दी हैं। अब खुद को बचाने के लिए पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि दोनों मुल्कों के बीच कोई भी सहयोग उनके देश के खिलाफ न हो।

यह भी पढ़ें : अमित शाह का दावा, इस चेहरे के दम पर ही जीतेंगे यूपी चुनाव

भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती पाक पर भारी

अफगानिस्तान को भारत ने चार एमआई-25 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति की है और अफगान सेना को ट्रेनिंग भी दे रहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने इसी संबंध में उठे सवाल के जवाब में कहा, “ऐसा कोई सहयोग पाकिस्तान को हानि न पहुंचे”।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, पांच दिन में सुधरेंगे कश्मीर के हालात

बीते दिनों अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा था कि भारत, अफगानिस्तान में किसी छद्म युद्ध में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत वहां पुनर्निर्माण का काम कर रहा है। करजई ने उसकी जमीन से गतिविधियां चला रहे आतंकवादी संगठनों को चलाने पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पर आई आफत, पीओके को भारत में मिलाने आया UN

रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, जकारिया ने कहा कि अफगान सरकार को मेल-मिलाप के संबंध में स्पष्ट संदेश देना चाहिए और इसके लिए प्रोत्साहन भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जोर देता रहा है कि अफगान मुद्दे का एकमात्र व्यवहारिक हल राजनीतिक बातचीत के बाद निकलेगा।

यह भी पढ़ें:  कश्मीर में पेलेट गन की जगह सेना इस्तेमाल करेगी नया ‘तेज’ हथियार

LIVE TV