भारत एक उदाहरण सेट कर रहा है और देशों के लिए,अनुपम खेर

मुम्बई। अमेरिका में चार महीने रहने के बाद एक्टर अनुपम खेर की भारत वापसी हो गई। वे शुक्रवार दोपहर को मुंबई लौटे और वापसी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया। जिसके जरिए उन्होंने वहां ड्यूटी कर रहे अधिकारियों की तारीफ की और साथ ही ये भी बताया कि संकटों से निपटने के मामले में भारत दुनिया के सामने एक उदाहरण स्थापित कर रहा है। इस वीडियो में अनुपम के चेहरे पर मास्क लगा नजर आया।

अनुपाम खेर

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘आखिरकार चार महीने के बाद न्यूयॉर्क से मुंबई वापसी हो गई। ये देखकर बहुत खुशी हुई कि हवाई अड्डे पर हमारे अधिकारी कितनी सख्ती लेकिन विनम्रता और सक्षमता के साथ #कोरोना की स्थिति से निपट रहे हैं। भारत वास्तव में एक उदाहरण पेश कर रहा है कि संकटों से कैसे निपटना चाहिए। अधिकारियों और लोगों पर गर्व है। जय हो।’

इंग्लैंड में 28 मई तक नहीं होगा कोई क्रिकेट, वजह आप सभी को पता…

इसके अलावा वीडियो में कमेंट्री करते हुए उन्होंने बताया, ‘चाहे आप जानेमाने व्यक्ति हो या आम नागरिक यहां सबके साथ एक जैसा व्यवहार हो रहा है। यहां की साफ सफाई और व्यवस्थाएं बहुत शानदार हैं। अच्छी बात है कि लोग भी नियमों का पालन कर रहे हैं।’

अमेरिकी टीवी सीरीज में काम कर रहे अनुपम

अनुपम बीते चार महीनों से अमेरिका में थे, जहां वे एनबीसी चैनल पर प्रसारित हो रही टेलीविजन सीरीज और मेडिकल ड्रामा ‘न्यू एम्स्टर्डम’ में काम कर रहे थे। इस सीरीज में अनुपम न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर विजय कपूर का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे भारत किस वजह से आए हैं।

LIVE TV