टीवी की नई कंट्रोवर्सी क्वीन बनी भारती
मुंबई : टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ के नए सीजन में कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. बीते दिनों भारती सिंह और सिद्धार्थ सागर के विवाद के काफी चर्चे हुए थे.
अब इन दिनों भारती और मोना सिंह के बीच तगड़ी फाइट की खबरें आ रही हैं.
शो के नए सीजन में मोना सिंह की भी नई एंट्री हुई है.
यह भी पढ़ें; फवाद खान को मिली ढाल, सेंसर बोर्ड अब खुद देगा एंट्री
वह शो के नए सीजन को होस्ट कर रही हैं.
भारती शो का हिस्सा एक कंटेस्टेंट के तौर पर हैं.
भारती सिंह को लग रहा मोना से डर
शो पर मोना को ज्यादा तवज्जो दिया जा रहा है.
जिससे भारती को यह डर सता रहा है कि कहीं शो पर उनकी चमक फीकी न पड़ जाए. इसलिए वह मोना से नाराज चल रही हैं.
लेकिन मोना ने इन सभी खबरों को सिरे से नकार दिया है.
यह भी पढ़ें; फ्लॉप फिल्मों से डरे रणबीर ने दी स्क्रिप्ट चेंज करने की सलाह
उनका कहना है कि ये सब सिर्फ अफवाहें हैं.
उन्हें और भारती को एक-दूसरे से कोई समस्या नहीं है.
हम दोनों शो के बाद भी काफी समय साथ बिताते हैं.
भारती ने इस बारे में अपनी कोई राय नहीं दी है.
इससे पहले इस शो को कृष्णा और भारती होस्ट करते थे.