भारतीय वायुसेना में शामिल हुए 8 अपाचे एएच-64ई (Boeing AH-64 Apache) लड़ाकू हेलिकॉप्टर, जानकर उड़ी पाक की नींद

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कोई नई बात नहीं नहीं है. हर दिन पाक कोई न कोई नापाक हरकत से भारत की परेशानियाँ बढाता रहा है.

लेकिन इस बार भारत को कुछ ऐसा हथियार मिला है जिसके डर से पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से तौबा कर लेगा.

हाल ही में भारतीय वायुसेना के बेड़े में आठ अपाचे एएच-64ई (Boeing AH-64 Apache) लड़ाकू हेलिकॉप्टरों को शामिल किया गया है.

Boeing AH-64 Apache

अपाचे हेलीकॉप्‍टर अमेरिका (America) निर्मित हैं. दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे एएच-64ई के शामिल होने से भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की संहारक क्षमता में जोरदार इजाफा होगा.

फिलहाल अमेरिकी सेना भी अपाचे हेलीकॉप्‍टर का इस्तेमाल कर रही है.

कुलभूषण जाधव मामले पर फिर बदला पाक का मिजाज, बदल दी म्मुलाकात की जगह

वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोवा की मौजूदगी में पठानकोट एयरबेस में ये हेलीकॉप्टर IAF में शामिल किए जाएंगे.

अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ 4168 करोड़ रुपए में 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा भारत सरकार ने किया था.

डील के अनुसार, 2020 तक भारत को सारे 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मिल जाएंगे.

LIVE TV