भारतीय रिजर्व बैंक ने लिया अहम फैसला , मोदी सरकार को देगी करोड़ो रूपये…

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने जमा हुए खजाने से मोदी सरकार को लगभग करोड़ो रूपये देने का फरमान दिया हैं. बतादें की इस फैसले से विपक्ष नेता नाराज नज़र आ रहे हैं. देखा जाये तो देख के प्रधानमन्त्री और साथ ही वित्त मंत्री ने आर्थिक संकट जो पैदा किया हैं उसे वह हमेशा के लिए खत्म नही कर पा रहा हैं.

 

खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि अब आरबीआई से खजाने की चोरी काम नहीं आएगी. यह किसी डिस्पेंसरी से बैंड-एड चुराकर गोली के जख्म पर लगाना जैसा है, जो काम नहीं आएगी.वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या यह संयोग है कि आरबीआई द्वारा 1.76 लाख करोड़ रुपये का उधार बजट गणना में ‘मिसिंग’ राशि से मेल खाता है? आखिर राजकोषीय मजबूती का कदम है या हारा-कारी का? क्या इस पैसे का इस्तेमाल बीजेपी के क्रोनी दोस्तों को बचाने के लिए किया जाएगा.

आवारा पशुओं पर गाज बनके बरसी परेशानी, गौ संरक्षण  केंद्र भेजने के दिए  थे  निर्देश

दरअसल रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी 2.0 ने आरबीआई में ‘आर’ को ‘रिजर्व’ से ‘Ravaged’ (बर्बाद) में बदल दिया है. आरबीआई के आकस्मिक रिजर्व का इस्तेमाल अत्यधिक वित्तीय आपात स्थितियों और युद्ध जैसी स्थितियों के लिए किया जाता है. लेकिन अब इसका इस्तेमाल बीजेपी सरकार आर्थिक मोर्चे पर अपनी गड़बड़ी को रोकने के लिए कर रही है. बीजेपी ने आरबीआई की साख खत्म कर दी.

 

LIVE TV