भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए दिखाई दिया उत्साह, यह है इसकी मुख्य वजह

रिपोर्ट: कुलदीप राणा आजाद

रूद्रप्रयाग। देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ निर्णय लेने की क्षमता को देखते हुए लोगों का बीजेपी के प्रति बड़े पैमाने पर विश्वास बढ़ता हुआ दिख रहा है। रूद्रप्रयाग जनपद में भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है।

भारतीय जनता पार्टी

6 जुलाई से आरम्भ हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान में 11 अगस्त तक 8 हजार से लोग सदस्य बन चुके हैं जबकि 22 हजार से अधिक लोगों के आवेदन भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आ चुके हैं। इससे पहले 2014 में चलाये गए सदस्याता अभियान के दौरान 31 हजार लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। जबकि इस वर्ष भी पार्टी की सदस्यता के लिए होड़ मची हुई।
रितेश देशमुख और सिद्धार्थ की फिल्म ‘मरजावां’ का पहला लुक आया सामने…
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, नोटबंदी, जीएसटी और पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए घर में घुसकर बदला लेने जैसे निर्णय के कारण ही आज नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति देश की जनता का विश्वास बढ़ा है।

दरअसल इस वक्त देश के भीतर राष्ट्रवाद का जबदस्त माहौल बना हुआ है। यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि 70 सालों से देश हित में जो निर्णय कोई भी राजनीतिक दल और राजनेता नहीं ले पाई वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी ने लिया हैं जो वाकिए काबिले तारीफ हैं और यही कारण है लोग भाजपा के साथ जुड़े रहे हैं।

LIVE TV