सुर्ख़ियों में आये भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत, जब अपने प्यार के साथ की तस्वीरें साझा

ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस भारत लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत सुर्खियों में आ गये हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में पंत ने शानदार परफॉर्म किया है. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. उन्होंने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि शानदार विकेटकीपरिंग की.

https://www.instagram.com/p/Bss2wWUBxpq/?utm_source=ig_embed

ऋषभ पंत ने भारत आते ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लड़की के साथ तस्वीर पोस्ट की. कैप्शन में लिखा- ‘मैं बस तुम्हें खुश रखना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं.’ इस लड़की का नाम ईशा नेगी है. जो इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं.

 

ईशा नेगी ने भी इसी तस्वीर को उसी वक्त शेयर किया और लिखा- ‘माय मैन, जान से प्यारा, मेरा खास दोस्त और लव ऑफ माय लाइफ.’ इसी के साथ उन्होंने ऋषभ पंत को टैग किया. ऋषभ पंत ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट भी किया. जिसको पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने ईशा नेगी को लव यू कहा. पंत ने ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते ही तस्वीर पोस्ट करके सभी को हैरान कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BrNePvsFQJ4/?utm_source=ig_embed

त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार परफॉर्म किया और कई रिकॉर्ड्स बनाए. वो पहले एशियाई विकेटकीपर बने जिन्होंने एशिया के बाहर खेली बड़ी पारी. एशिया के बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले पंत दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

पैंट में ऐसी चीज छुपाकर ले जा रहा था शख्स, जिसे देख पुलिस वालों के छूटे पसीने….
159 रन नाबाद बनाने वाले ऋषभ पंत पहले ऐसे एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के नाम था. उन्होंने 2017 में वेलिंटन में 159 रन की पारी खेली थी. पंत ने सिडनी में 159 रन की नाबाद पारी खेली. ऐसे में वो पहले स्थान पर आ गए हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोइन खान हैं. जिन्होंने 137 रन की पारी खेली थी. दिनेश चंडीमल ने 2016 में चेस्टर ले स्ट्रीट में 126 रन बनाए थे.

ऋषभ पंत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विजय मांजरेकर के पास था. उन्होंने 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 118 रन बनाए थे. 118 रन से ज्यादा रन बनाकर वो पहले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. तीसरे नंबर पर अजय रात्रा हैं, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे. रिद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 104 रन बनाए थे वो चौथे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में ही 114 रन बनाने वाले पंत पांचवें नंबर पर हैं.

LIVE TV