पैंट में ऐसी चीज छुपाकर ले जा रहा था शख्स, जिसे देख पुलिस वालों के छूटे पसीने….

अपनी पैंट में जिंदा सांप छिपाकर फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे एक शख्स को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, बर्लिन श्नोफेल्ड एयरपोर्ट पर साल 2018 के क्रिसमस की शाम को एक शख्स पकड़ा गया।

यह शख्स अपनी पैंट में एक जिंदा सांप ले जाने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षाबलों को उसकी पैंट में अजीब सी चीज हिलती हुई दिखी। तलाशी ली गई तो पता चला कि शख्स ने अपनी पैंट में सांप छिपाकर रखा था।

पैंट में ऐसी चीज छुपाकर ले जा रहा था शख्स,

सांप की तस्करी कर इजरायल ले जाना चाहता था शख्स

सुरक्षाबलों द्वारा पूछताछ के दौरान 43 वर्षीय शख्स ने सांप के साथ यात्रा करने का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। वहीं, सांप को संरक्षण गृह में भेज दिया गया।

शख्स पर जुर्माना भी लगाया गया। जानकारी के मुताबिक, शख्स सांप को छिपाकर इजरायल ले जाना चाहता था।

बीजेपी पर जमकर मेहरबान हुए ‘दानवीर’, पिछले वित्त वर्ष में दिया 437 करोड़ का चंदा…

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

इससे पहले भी सांप और अजगर के तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।

बीते साल मियामी एयरपोर्ट पर एक शख्स को पकड़ा गया था, जिसने मोजे में सांप छिपाकर रखा था। बता दें, ब्रिटेन में सांप, उभयचर, और पक्षियों को अन्य देशों में ले जाने पर सख्त प्रतिबंध है।

LIVE TV