इन देशों में इंडियन रुपिया का बोलबाला, घूमने का मन न हो तो भी जाएं

 

भारतीय करेंसी की कीमतनई दिल्ली :  लोग अक्सर घूमने के लिए देश से ज्यादा विदेश में जाना पसंद करते हैं. लेकिन लोगों की खुशियों में ग्रहण तब लगता है जब उनके पैसों की कीमत विदेशों में कम आंकी जाती है. लेकिन कई ऐसे भी देश हैं जहां भारतीय करेंसी की कीमत बढ़ जाती है.

अगर आप भी भारतीय पैसों की कीमत में विदेशी यात्रा करना करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां इंडियन करेंसी का रेट बढ़ जाता हैं. यहां पर आप कम दाम देकर विदेश यात्रा कर सकते हैं

विदेश यात्रा करने की सोच रहें हैं तो कोस्टारिका बेहद खूबसूरत जगह है. अगर आप भारतीय हैं तो यहां रुपए का एक्सचेंज रेट बेहतरीन है. यहां 1 भारतीय रुपया 8.15 कोलन के बराबर है. यहां के बीच के नज़ारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. बीच का लुत्फ़ उठाना है तो इससे बेहतर कोई और जगह नहीं होगी.

आप अगर नेचर लवर हैं तो जिम्बाब्वे आपके लिए बेस्ट प्लेस है यहां आप वाइल्ड लाइफ का मजा उठा सकते हैं. घूमने के लिए यह देश भी भारतीय रुपयों की कीमत के हिसाब से आपके बजट में हैं. आप यहां फेमस विक्टोरिया फाल्स देख सकते हैं.

इंडियन सबकॉन्टि‍नेंट में स्थित श्रीलंका टूरिस्ट के लिए शानदार डेस्टिनेशन है. यहां घूमना हर इंडियन्स के बजट में होता है, लिहाजा यहां बड़ी तादाद में भारतीय पहुंचते हैं. खास बात यह है कि बेहद सस्ता होने के कारण कभी भी इस देश में जाने के बारे में सोचा जा सकता है, लेकिन मई और जून हवाई यात्रा की बुकिंग के लिए सही समय है.

इंडोनेशिया की खूबसूरत पर्यटकों को अपनी ओर खिचती है. दूर दूर से पर्यटक यहां की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं यहां  समुद्री पार्क राजा अम्पैट, पानी के नीचे दुनिया पार्क के गोताखोरों और प्रेमियों के लिए पापुआ, समुद्री जीवन का एक धन प्रस्तुत करता है.

LIVE TV