भाजपा की पूर्व मंत्री ने बुलाई प्रेस वार्ता, कांग्रेस के खिलाफ कही यह बात…

रिपोर्ट –  राजेश दीक्षित

छतरपुर, मध्य प्रदेश। भाजपा की पूर्व मंत्री ललिता यादव ने बुलाई प्रेस वार्ता  कांग्रेस के मंत्री और विधायकों पर लगाए रेत का अवैध उत्खनन करवाने के आरोप। बोली भाजापा नदियों पर जाकर अवैध उत्खनन की जगह करेगी आंदोलन।

भाजपा

भाजपा की पूर्व मंत्री ललिता यादव बोली कांग्रेस की सरकार जो 365 दिन  पूरे होने पर  जश्न मना रही है, वह  पूरी तरह से अपने 365 वादों में फेल हुई है ।उन्होंने कहा कि  सरकार  अपने समस्त वादों पर पूर्ण रूप से फेल है,चाहे वह किसान कर्ज माफी हो,  बोनस हो, चौबीसों घंटे बिजली, कन्यादान योजना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण आदि सभी वादों में फेल हुई कांग्रेस सरकार।

कल फिल्म अभिनेता सलमान खान शिकार प्रकरण मामले पर होगी सुनवाई…  

साथ ही कांग्रेस के विधायकों पर भाजपा पूर्व मंत्री ललिता यादव ने लगाए रेत के अवैध उत्खनन करवाने के आरोप, कहा कांग्रेस ने 1 साल में विकास तो नहीं किया लेकिन अवैध रेत उत्खनन में मंत्री और विधायक नंबर वन है, कांग्रेस के मंत्री और पांचों विधायक रेत के अवैध उत्खनन में है लिप्त , प्रशासन पर दबाव बनाकर खुलेआम रेत का करवा रहे अवैध उत्खनन , उन्होंने कहा कि कॉंग्रेसी 15 सालों से इसी तलाश में थे, आज उन्हें मौका मिला है तो वह विकास छोड़कर रेत के अवैध उत्खनन में लग गए है,  वहीं  भाजपा के विधायक को दबाए हुए हैं कांग्रेस के विधायक उन्होंने कांग्रेस सरकार की विफलता गिनाते हुए कहा कि 1 साल में कांग्रेस सरकार विफल साबित हुई है।

 

 

LIVE TV