हटाई गई भाजपा से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की वाई प्लस सुरक्षा

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल। भाजपा से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की वाई प्लस सुरक्षा हटाने के मामले में चैंपियन को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है।

भाजपा

आज मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंड पीठ ने चैंपियन को सुरक्षा की मांग के लिए एसएसपी हरीद्वार के पास प्रतियावेदन देने के आदेश दिए है वही कोर्ट ने एसएसपी हरिद्वार को आदेश दिए है कि वो कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रतियावेदन का 1 सप्ताह में निस्तारण करे।

साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका निस्तारित कर दी।

रेप पीड़िता का सड़क एक्सिडेंट के संबंध में DGP ने दिया बयान, कहा मामले की होगी सघन जांच

आपको बता दे कि कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने याचिका दायर कर कहा है कि उनको केंद्र सरकार से वाई प्लस सुरक्षा पिछले 25 सालों से मिली हुई थी परन्तु सरकार ने कुछ दिन पहले यह शुरक्षा वापस ले ली है जिसके चलते उनको व उनके परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है। याचिकर्ता ने यह भी कहा है की सरकार ने सुरक्षा के साथ साथ उनके बंदूख के 3 लाइसें भी वापस ले ली है । याचिकर्ता ने यह भी कहा है कि उनका परिवार पिछले ढाई सौ सालों से जाना पहचाना परिवार है, उन्होंने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि बिना किसी कारण के उनकी सुरक्षा वापस ली गयी है।

 

 

LIVE TV