भाजपा सांसद का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया, बीमारी के नाम पर लोगों से 25-25 हजार रुपये ठगे
कोरोना काल में लोग घरों में बैठे हैं और ज्यादातर समय इंटरनेट पर बीत रहा है। ज्यादातर काम भी ऑनलाइन ही हो रहा है। ऐसे कुछ हैकर्स या ठगी लोग है जो इस मौके का भरपूर फाएदा उठा रहे है और लोगों को कभी कोई स्कीम के नाम पर तो कभी डोनेशन के नाम पर चूना लगा रहा हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगने का काम भी कर रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला प्रदेश में देखने को मिला। जब ठगी ने भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर को भी लहीं छोड़ा।
आपके बता दे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे ठगे जा रहे है। उनके नाम का भरपूर इस्तेमाल कर संदेश भेजकर रकम मांगी जा रही है। एक-एक से 25 हजार रुपये तक मांगे गए हैं। संदेश में लिखा है कि बीमारी के उपचार के लिए रकम भेजिए। इसकी जानकारी सांसद के पास भी पहुंची है। उनका कहना है कि वह मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
बता दे कि फर्जी अकाउंट पर सांसद का वही फोटो लगा है जो असली पर लगा है। हालांकि फोटो के नीचे लिखा है लिव्स इन अहमदाबाद यानी अहमदाबाद में रहते हैं। एक महीना पहले सांसद को बुखार आया था। तब वह दिल्ली में थे। माना जा रहा है कि फर्जी एकाउंट उसी समय बनाया गया है।