जानें क्यों भाजपा की सरकार खत्म होने से पहले खत्म हो गया ‘सोहराबुद्दीन मामला’

मुंबई| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने संतोषजनक गवाहों और सबूतों के अभाव में शुक्रवार को सोहराबुद्दीन शेख, तुलसीराम प्रजापति मुठभेड़ मामला और कौसर बी के दुष्कर्म व हत्या मामले में सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया।

विशेष अदालत के न्यायाधीश एस.जे. शर्मा ने कहा, “2005 के मुठभेड़ मामलों में साजिश और हत्या का जुर्म साबित करने के लिए पेश सबूत और गवाह संतोषजनक नहीं हैं।”

अब इस पार्टी ने किसानों से किया बड़ा वादा, सत्‍ता में आए तो मुफ्त देंगे बिजली

अदालत ने कहा कि मामलों में परिस्थिजन्य साक्ष्य ठोस नहीं हैं।

LIVE TV