भाजपा विधायक ने 50 से अधिक वाहनों को बिना टोल पार कराया

भाजपा विधायकजयपुर। राजस्थान में वीवीआईपी भाजपा विधायक द्वारा टोल नियमों का उल्लंघन का मामला सामने आया है जहां एक विधायक ने बारात में शामिल 50 से अधिक वाहनों को बिना टैक्स चुकाए टोल नाके से जबरन पार कराया। मामला दो दिन पूर्व का है जब नागौर-जयपुर राजमार्ग से गुजर रहे मरकाना से बीजेपी विधायक श्रीराम बिचर एक बारात में जा रहे थे।

यह भी पढ़ें; 10 रुपए के नोट की वैधता पर आया आरबीआई का बड़ा बयान, जारी होंगे नए नोट

विधायक के घर शादी थी। बारात में 50 से अधिक वाहन शामिल थे। वाहन जब राजमार्ग स्थित एक टोल नाके पर पहुंचा,  तब टोल कर्मचारियों ने उनसे टैक्स मांगा,  जिसके बाद विधायक खुद कार से बाहर उतरे और बिना टैक्स चुकाए जबरन वाहनों को टोल से पार करा दिया। इधर, टोल कर्मचारियों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है,  लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले को दर्ज नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि यह टोल नाका बीजेपी की एक विधायक के पति का है। वहीं मामला सत्‍ताधारी पार्टी से जुड़ा होने के कारण पुलिस मामले में भीगी बिल्‍ली बनी हुई है।

LIVE TV