
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जबकि 10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।
10 रुपये के नए नोट पर बयान-
शीर्ष बैंक ने कहा, “आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जिसके दोनों नंबर पैनल पर इंसेट में ‘एल’ अक्षर होगा। इस पर गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।” बैंक ने स्पष्ट किया, “10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।”
बता दें कि, 8 नवंबर को केंद्र सरकार ने देश में 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया था. सरकार के मुताबिक इस नोटंबदी के पीछे उनका मकसद देश से कालेधन को खत्म करना था। नोटबंदी के बाद से ही सरकार डिजिटल भुगतान पर भी जोर दिया है।