भाजपा नेता ने कोरोना की दूसरी लहर को बताया ‘वायरल वार’, कहा- PM मोदी की छवि को धूमिल करने की कोशिश
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार कहर मचाने पर तुली हुई है। अब तक इस संक्रमण से लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक चौका देने वाला दावा किया। कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार भारत में कोरोना की दूसरी लहर को चीन की तरफ से भारत पर ‘वायरल वार’ है। इसी के साथ उन्होंने एक और दावा करते हुए कहा कि यह महामारी भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खत्म करने की साजिश है।
ना ही सिर्फ दावा बल्कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बड़े सवाल उठाए। अपने सवाल में उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आई है या किसी ने पीएम मोदी के खिलाफ साजिश कर इसे भेजी है? अपने इस सवाल पर उन्होंने लोगों को विचार करने की सलाह दी। अपने एक बयान में भाजपा नेता ने कहा कि, “हमें लगता है कि भारत में परेशानी पैदा करने के लिए यह चीन का वायरल वॉर है। कोरोना की दूसरी लहर सिर्फ भारत में ही दूसरी लहर आई है। यह पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान जैसे पड़ोसी देशों में नहीं आई। यह जांच का विषय है।”