भाजपा नेता का बेटा हुआ गायब , पुलिस को बीच पर मिला बैग…

देश में अपराध कम होने का नाम ले रहे हैं वहीं देखा जाये तो कई नेताए भी अपराध का शिकार हो चुके हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं। वहीं तेलंगाना के एक भाजपा नेता का 23 साल का बेटा ब्रिटेन में गायब हो गया है। खबरों के मुताबिक वह यूके में एमएस की पढ़ाई कर रहा था।

 

 

दरअसल उसके गायब होने की सूचना सोमवार को खुद उसके पिता ने की। छात्र का नाम उज्जवल श्रीहर्ष है। वह पिछले साल मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएस की पढ़ाई करने के लिए लंदन गए थे। तेलंगाना के खम्मम से ताल्लुक रखने वाले उज्जवल ने आखिरी बार अपनी मां से 21 अगस्त को बाद की थी। उसके पिता भाजपा की खम्मम जिला इकाई के अध्यक्ष हैं।

अगले दिन जब परिवारवालों ने उन्हें फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। पिता ने बताया, ‘वह रोज फोन किया करता था। लंदन पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें बताया कि उनका बेटा खो गया है। पुलिस ने बताया कि श्रीहर्ष का बैग एक बीच (समुद्र तट) पर मिला है। दुखी पिता ने कहा कि वह एक एक मेधावी छात्र था जिसने हैदराबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

जानें क्या है चमोली के विकास घाट नंदा देवी के मंदिर का महत्व, क्यों हर साल भाद्रपक्ष पर कैलाश के लिए जाती है

उज्जवल ने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की थी। प्रताप ने बताया कि श्रीहर्ष एक वैज्ञानिक बनना चाहते थे और हाल ही में वह एक परियोजना कार्य के लिए जापान गए थे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने परिवार को इस मामले में पूरी मदद करने का वादा किया है।

 

LIVE TV