भाजपा के इस नेता ने बंगाल में छेड़ी जुबानी जंग, ममता पर छोड़े तमाम तीर

बंगाल में होने वाले आगामी चुनावों को लेकर जुबानी जंग जारी है। इसी बीच भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए बड़ा दावा कर डाला। बीते शनिवार को उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ मंत्रियों को राज्य की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर भरोसा नही रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर से इन सबी का विश्वास उठ गया है।

बता दें कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान घोष ने कहा कि, “अगर टीएमसी विधायक ही पार्टी पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, तो आम लोग कैसे करेंगे। साथ ही ममता पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी राज्य के आपदा प्रबंधन में विफल रही हैं और अब वह पार्टी के आपदा प्रबंधन में व्यस्त हैं। कई लोगों के भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार होने से अब ऐसी बैठकें बहुत होंगी। “

इसके साथ ही घोष ने आगे कहा कि, “भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आठ या नौ नवंबर के राज्य में आने की संभावना है। साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि टीएमसी के दिन अब खत्म हो गए हैं। साथ ही उन्होंने टीएमसी की दयनीय अवस्था पर कहा कि बीते शुक्रवार को टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी अपनी पार्टी छोड़ भाजपा का हाथ थाम चुके हैं। घोष ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप राज्य में एक नए राजनीतिक युग को लेकर आशान्वित हैं। इतना ही नही घोष ने यहां तक कहा कि गोस्वामी का भाजपा में शामिल होना अभी शुरुआत है, आने वाले महीनों में और लोग पार्टी से जुड़ेंगे। “

LIVE TV