भाजपा का साथ छोड़ कर मुकुल रॉय ने फिर से TMC में बनाई जगह, वापसी के पीछे खुद बताया कारण

भाजपा (पश्चिम बंगाल ) का साथ छोड़ कर मुकुल रॉय ने अपनी पूरानी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर दोबारा रुक किया। उन्होंने अपनी वापसी के पीछे का कारण खुद बताया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर अपना तर्क दिया कि वर्तमान में जो परिस्थियां यहां बनी हुई हैं। उसे देखते हुए यह कदम बिल्कुल सही है।

इसी के साथ रॉय ने दावा करते हुए कहा कि मैं तो क्या जिस तरह की स्थित बंगाल में भाजपा की होती जा रही है उसे देखते हुए पार्टी से सभी किनारे कर लेंगे और यही बेहतर भी होगा। लेकिन उन्होंने अपने इस तर्क के पीछे कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया। हालांकि रॉय के भाजपा छोड़ने के बाद बंगाल में सियासी पारा एक बार फिर से चढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

मुकुल रॉय के भाजपा छोड़ने के फैसले से एक बात यह तो स्पष्ट है कि दीदी का प्रभाव बंगाल में दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस से यह भी पता चलता है कि चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ने वाले नेताओं को अपने फैसले पर पशतावा हो रहा है। जिसे बाद रॉय की तरह नेता एक कर एक पार्टी का दोबोरा रुख करने को मजबूर हो चुके हैं। ल

LIVE TV