भर्ती न होने के चलते औरैया पुलिस अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छामृत्यु !

रिपोर्ट – अश्वनी बाजपेई

औरैया : पुलिस विभाग में भर्ती होने के सपना संजोए बैठे इन अभ्यर्थियों में अब जीने की कोई आस नही रह गई है क्योंकि इनके साथ भले ही कोर्ट खड़ा है लेकिन रिक्त पदों के लेकर चल रही मारामारी में अभी तक इनको नियुक्ति पत्र नही दिया गया है |

जिसके चलते इन सभी अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को एक इच्छामृत्यु का प्रार्थनापत्र सौंपा है | जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आंखे खोलने व झूठे वादे बन्द करने समेत कई बातें लिखी थी |

यूपी के औरैया जनपद के जिला मुख्यालय ककोर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर इच्छामृत्यु की मांग करके बैठे ये अभ्यर्थी भले ही देखने मे बिल्कुल स्वस्थ्य है लेकिन इनके अंदर अब जीने की कोई लालसा नही रह गई है |

बाल सुधार गृह से फरार हुए 5 बाल कैदी, प्रशासन में हडकंप !

क्योंकि वर्ष 2013 की पुलिस आरक्षी भर्ती में सारे परीक्षण पास होने के बाद भी आज तक इन्हें नियुक्ति नही मिली जिसके चलते इन्होंने कोर्ट की शरण भी ली लेकिन कोर्ट से फैसला आने के बाद भी नियुक्ति न मिलने से इन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इच्छा मृत्यु की मांग की |

जिलाधिकारी ने बताया कि ज्ञापन ले लिया गया है उसे आगे की कार्यवाही के लिए आगे बढ़ा दिया गया है और ये सभी अभ्यर्थी की बराबर नजर भी रखी जायेगी जिससे ये कोई अनहोनी घटना न कर सके |

 

LIVE TV