पीएम मोदी के पास आया भगौड़े माल्या का ट्वीट, मांगी गारंटी

भगौड़े माल्या का ट्वीटनई दिल्ली। भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी को कई ट्वीट किए। अपने ट्वीट पर माल्‍या ने पीएम मोदी और जांच एजेंसियों पर निशाना साधा। माल्या पर भारत में लोन डिफॉल्ट का केस दर्ज है और फिलहाल वह लंदन में रह रहे हैं। उन पर देश के 17 बैंकों का 9400 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है।

भगौड़े माल्या का ट्वीट

माल्‍या ने ट्वीट में कहा, “करप्शन पर सख्त रवैया रखने वाले हमारे डायनमिक पीएम क्या अपनी क्रिमिनल एजेंसीज की सही, निष्पक्ष और कानूनी तरीके से जांच की गारंटी देंगे?” उन्‍होंने एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी बात को हेडलाइंस के भूखे मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया…

उन्‍होंने कहा, “2017 में मेरी सिर्फ यही उम्मीद होगी कि सही, कानूनी और निष्पक्ष जांच को लेकर पीएम मोदी जी के विजन पर उनकी सरकार सही तरह से अमल करेगी।”

अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा, “हमारे सम्माननीय पीएम टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और किसानों के बारे में बोलते हैं। लेकिन पता नहीं क्यों एन्फोर्समेंट एजेंसीज ने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इनकार कर दिया।”

तीसरा ट्वीट कर माल्या ने भारतीय मीडिया पर भी निशाना साधा। कहा, “यह अफसोस की बात है कि सही, निष्पक्ष और कानूनी तरीके से जांच की अपील पर मेरे ट्वीट्स को हेडलाइंस के भूखे मीडिया ने गलत ढंग से पेश किया। एजेंसियों के पास ज्यादा अधिकार होते हैं।”

कोर्ट कर चुकी है भगोड़ा घोषित

माल्या को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) से जुड़े एक मामले में भगोड़ा करार दिया जा चुका है।

मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की अर्जी पर जून 2016 में यह फैसला सुनाया था। ईडी ने ही माल्या को भगोड़ा घोषित करने की अर्जी दी थी।

माल्या जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के डर से पिछले साल 2 मार्च से ही लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत करार दिया है। वे कई बार दावा कर चुके हैं कि लोन डिफॉल्ट केस में वे बैंकों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

बहरहाल, ईडी मुंबई माल्या और उनकी कंपनियों की प्रॉपर्टीज अटैच कर चुका है, जिनकी मार्केट वैल्यू 8000 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

ब्रिटेन ने सौंपने से किया है इनकार

2016 में ब्रिटेन ने माल्या को भारत के हवाले करने से मना कर दिया था। इंडियन फॉरेन मिनिस्‍ट्री ने ब्रिटिश हाई कमीशन को चिट्टी लिखकर माल्‍या को भारत सौंपने के लिए कहा था।

 

LIVE TV