बढ़ गयी पाकिस्तान की चिंता, भारत को मिलने वाले हैं ये घातक हथियार

जम्मू कश्मीर मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद पाक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. लेकिन अब पाकिस्तान की चिंता बढ़ने वाली है. बात ही कुछ ऐसी है. भारतीय वायुसेना में कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिसने पाकिस्तान की हार सामने दिखने लगी है.भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए बेहद उन्नत मिग-29 श्रेणी के 21, तो सुखोई-30 के दर्जन भर विमान हासिल करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसके भारतीय सेना में शामिल होते ही पाक के हौसले पस्त हो जायेंगे.

indian air force

सुखोई-30 से दोगुनी हो जाएगी भारतीय सेना की ताकत- 

सुखोई-30 लड़ाकू विमानों को बेड़े में शामिल करने की एक बड़ी वजह यही है कि हाल के दिनों में हुई कई दुर्घटनाओं में भारतीय वायु सेना ने अपने कई सुखोई विमानों को खोया है. ऐसे में दर्जन भर सुखोई विमानों की मदद से वायु सेना सुखोई बेड़े में 272 विमानों की संख्या बरकरार रख सकेगा.

30 Aug Petrol Diesel Price: घर से निकलने से पहले जान लें कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

गौरतलब है कि भारत ने बीते एक-डेढ़ दशक में ही सुखोई-30 के 272 विमान हासिल किए थे. भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि इतने विमानों से वायु सेना अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेगी.

LIVE TV