ब्रेक्सिट पर ईयू से बेहतर समझौते की उम्मीद नहीं : थेरेसा मे

लंदन| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थेरेसा मे का कहना है कि यदि सांसदों ने ब्रेक्सिट समझौते को नकार दिया तो ब्रिटेन को उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि यूरोपीय संघ (ईयू) कोई बेहतर समझौता करेगा। थेरेसा ने बीबीसी को बताया कि यदि अगले महीने संसद में इस समझौते के विपरीत वोटिंग होती है तो और अधिक मतभेद और अनिश्चितताएं होंगी।
ब्रेक्सिट-पर-ईयू-से-बेहतर
बीबीसी के मुताबिक, स्पेन, ब्रिटेन से लिखित में आश्वासन चाहता है कि ईयू के साथ भावी व्यापार चर्चा में प्रत्यक्ष रूप से सलाह मशविरा किया जएगा।

इस संबंध में रविवार को ईयू नेताओं की बैठक होने जा रही है।
निद्रागस्त कुंभकर्ण की वजह से मंदिर नहीं बन पाया-शिवसेना
स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज का कहना है कि जब तक ये आश्वासन नहीं दिए जाते, वे निर्धारित नहीं कर पाएंगे कि क्या उन्हें रविवार की बैठक में शामिल होना है या नहीं।

थेरेसा से यह पूछने पर कि अगर बात नहीं नहीं बनती है तो उनकी अगली योजना क्या होगी? इस पर वह कहती हैं कि यदि सांसदों ने इस समझौते को नकार दिया तो ईयू कुछ खास नहीं करने वाला।

LIVE TV