ब्राजील की जेल मे भड़की हिंसा, 60 लोगों ने ली एक-दूसरे की जान

ब्राजीलसाओ पाउलोनवरी। ब्राजील के अमाजोनास की मनाओस जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच भड़की हिंसा में 60 लोगों की मौत हो गई। यह हिंसा रविवार दोपहर शुरू हुई थी, जेल में फैमिलिया डो नोटे (एफडीएन) गिरोह के सदस्य जेल में एक अन्य आपराधिक संगठन फर्स्ट कैपिटल कमांड (पीसीसी) के साथ भिड़ गए।

अमाजोनास सार्वजनिक सुरक्षा सचिव सर्जियो फोन्टस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेल में इस हिंसा में कई कैदियों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए हैं, शव क्षत-विक्षत कर दिए गए हैं और इस दौरान जेल में आग लगा दी गई।

फोन्टस ने कहा, “एक तरफ लाशें बिछी हुई थी। एफडीएन ने पीसीसी के संदिग्ध सदस्यों की हत्या कर दी। इसके साथ ही कुछ और कैदियों की भी हत्या कर दी गई।” सार्वजनिक सुरक्षा सचिवालय के मुताबिक, अमाजोनास की यह घटना अब तक का सबसे बड़ा नरसंहार है।

LIVE TV