ब्राउन शुगर व नशीली दवाओं का कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, लगभग 85 हजार की नशीली दवाएं बरामद…

रिपोर्ट -अमर सदाना

बैकुण्ठपुर।  ब्राउन शुगर व नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो पुड़िया में रखे 310 मिलीग्राम एवं 340 मिलीग्राम कुल 506 मिलीग्राम ब्राउन शुगर को जप्त किया गया। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 20 नग एविल इंजेक्शन,2नग निडिल सिरिंज एवम एक मोटर सायकल को जप्त किया गया।

ब्राउन शुगर व नशीली दवाओं

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुखबीर ने कोतवाली को सूचना दी थी कि महलपारा में इबारत अली अपने दोस्त जमाल अहमद के साथ ब्राउन शुगर सहित नशे के रूप में उपयोग किये जाने वाले प्रतिबंधित दवाओं को बेचने का काम कर रहा था।

बस की दुर्दशा के चलते हेलमेट लगाकर बस चलाने को मजबूर हैं चालक, परिवहन निगम की हालत ख़राब

सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर नशीली दवाओं सहित आरोपी को धर दबोचा वही आरोपी के पास से ब्राउन शुगर  सहित काफी मात्रा में नशीली दवाओं को अपने कब्जे में लिया।वही आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमाक 329/19 दर्ज करते हुए एनडीपीएस की धारा 22(ए) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया ।

 

LIVE TV