बोट संचालकों ने दिल्ली के युवक को गंगा में डूबने से बचाया !

रिपोर्ट –विनीता खुराना

ऋषिकेश : गंगा को पार करने के चक्कर में एक युवक डूबने से बचा लिया गया | जिसे समय रहते नाव संचालकों ने गंगा की तेज लहरों से सकुशल बाहर निकाल लिया |

मंगलवार को दोपहर के समय लक्ष्मण झूला स्थित श्री सच्चा धाम मंदिर स्नान घाट पर तीन दोस्त राहुल कुमार, मनीष कुमार व आकाश निवासी दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे |

इसी बीच गर्मी के चलते तीनों गंगा घाट पर स्नान करने लगे | तभी आकाश मुखिया पुत्र मनीलाल मुखिया निवासी आदर्श नगर नंदा रोड नई दिल्ली गंगा को पार करने के इरादे से गंगा की तेज लहरों में आगे निकल गया तथा डूबने लगा |

 

मजदूरी मांगने गए मजदूर को भठ्ठा कर्मचारियों ने बेरहमी से पीटा !

 

इसी दौरान गंगा में बोट का संचालन कर रहे मोटरबोट ठेकेदार अंकुर कुकरेजा की नजर गंगा में डूब रहे आकाश पर पड़ी बोट ठेकेदार अंकुर कुकरेजा व अर्पित कुकरेजा ने तुरंत अपनी स्पीड बोट आकाश को बचाने के लिये भेजी |

जिसमें बोट चालक एवं तैराक अनिल बंसल, संजय शर्मा, प्रिंस चावला, विशंभर निषाद, संजय कश्यप, धनोर, शिवा शर्मा, राजीव आर्य, राघव कुकरेजा, अरविंद सजवाण, उमेश चौहान, सौरभ नेगी व जल पुलिस के सिपाही राजेंद्र राजू एवं रितेश कुमार गंगा की तेज धारा से बड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर आकाश मुखिया को सकुशल बचाकर किनारे ले आये |

 

LIVE TV