नारी सशक्तिकरण के लिए हाथरस में निकाली गई रैली, हजारों की संख्या में लोग शामिल

हाथरस। अपराजिता-100 मिलियन स्माइल के तहत हाथरस में आज विशाल रैली निकाली। इसमें शहर के दो दर्जन से अधिक स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हुए। आगरा रोड पर राधाकृष्ण कृपा भवन के सामने शहीद भगत सिंह पार्क के निकट डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान से सुबह 10 बजे निकली।

नारी सशक्तिकरण

डीएम व एसपी ने रैली को हरी झंडी दिखाया।
अपराजिता-100 मिलियन स्माइल अभियान के तहत नारी शक्तिकरण की थीम पर आज मंगलवार को अमर उजाला अपराजिता की विशाल रैली का आयोजन हुआ। रैली को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी डॉ.रमाशंकर मौर्य, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, डीआईओएस सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाया।

डीआरबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान से निकलने वाली रैली शहर के बीएच ऑयल मिल रोड, चामड गेट, नयागंज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, रामलीला ग्राउंड पंजाबी मार्केट, तालाब चौराहा होते हुए पुरानी कलक्ट्रेट पर समाप्त होगी। रैली में शामिल विद्यार्थियों के हाथों में नारी सशक्तीकरण के नारों के स्लोगन की तख्तियां लिए हुए हैं।

Smart नहीं Super smart होगा सैमसंग का Galaxy S10, जब शामिल होगा ये धांसू प्रोसेसर
ये स्कूल कॉलेज हुए रैली में शामिल
नारी शक्तिकरण की जागरुकता रैली में एमएलडीवी इंटर कॉलेज, एसएसडी सीनियर सैकंड्री स्कूल, बागला डिग्री कॉलेज, सरस्वती डिग्री कॉलेज, आरडी गल्र्स डिग्री कॉलेज, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, श्रीरामचंद्र गल्र्स इंटर कॉलेज, सुरजोबाई बालिका

इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, सेठ हरचरनदास गल्र्स इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज नवीपुर, आरबीएस पब्लिक स्कूल कोटा करबला रोड, वीएम पब्लिक स्कूल मुरसान गेट, प्रेम रघु पेरामेडिकल इंस्टीट्यूट, मां सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगानगर खंदारीगढ़ी, जीपीएस इंटरनेशनल स्कूल विभव नगर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल सादाबाद, जीपीएस इंटर कॉलेज मुरसान, बीएचयू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरसान, आरबीएस सीनियर सेकंड्री स्कूल सादाबाद रोड मुरसान, सीमैक्स पब्लिक स्कूल सासनी सहित अन्य स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा बृज कला केंद्र, राष्ट्रीय कवि संगम, काका स्मारक समिति सहित कई सामाजिक संगठन भी इस रैली में शामिल हुए।

LIVE TV