आइये जानें बॉलीवुड के कुछ अनसुलझे रहस्य, जो कभी नहीं हो सके बेपर्दा…
रहस्यमय मोड़ पर जिया की मौत
बॉलीवुड के अनसुलझे रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली! बॉलीवुड हस्तियों ने खुदकुशी की या फिर उनका मर्डर हुआ, इस बात से मुंबई पुलिस अभी तक परदा नहीं उठा पाई है।
बॉलीवुड में कुछ कलाकारों की मौत रहस्य बनकर रह गई। ताजा मामला बॉलीवुड की बेहद युवा अभिनेत्री से जुड़ा हुआ है। कैरियर निखरने से पहले ही इस हीरोइन की मौत हो गई।
लेकिन अब इसकी मौत में एक नया मोड आ गया है। अब तक आत्महत्या का केस कहलाए जाने वाला ये वाक्या अब हीरोइन की हत्या में तबदील होता दिख रहा है।
जिया खान की मां का कहना था कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। अब जिया की मां का ये बयान सच के करीब भी दिख रहा है क्योंकि जिया के नाखूनों से मानव मांस के अंश प्राप्त हुए हैं साथ ही जिया के कपडों पर खून के धब्बे भी मिले हैं।
मुख्य सड़कों से ई-रिक्शा हटाने को लेकर उग्र हुए चालक, सड़कों पर घूम-घूमकर किया प्रदर्शन
अब जिया की मां ने उसका शव निकालकर दोबारा नए सिरे से जांच की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि इस मामले में जिया के बॉयफ्रेंड और आदित्य पांचोली के बेटे सूरज भी चपेटे में है। मामले पर सस्पेंस बरकरार है।
दफन हो गया दिव्या भारती की मौत का राज
90 के दशक में बॉलीवुड को एक नई नवेली हीरोइन मिली दिव्या भारती। ये हीरोइन सिनेमा जगत पर धीरे-धीरे वर्चस्वता की राह पकड़ ही रहीं थी कि अचानक इसकी मौत हो गई।
जिसने सिनेमा जगत को झकझोर कर रख दिया। दिव्या के साजिद नाडियावाला से रिश्ते काफी चर्चा में रहे।दिव्या पांचवे माले स्थित अपने फ्लैट से गिरकर मर गई थीं। ये मौत काफी समय तक हत्या और आत्महत्या की पहेली के बीच ही उलझी रही।
दिव्या की मौत को साजिद और अंडरवर्ल्ड से जोड़कर देखा गया।
पर कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। आखिरकार इस केस को बंद ही कर दिया गया। दिव्या की मौत पर अभी तक रहस्य बरकरार है। काफी दिनों तक ये अफवाह रही कि दिव्या पर अंडरवर्ल्ड के अनेक दबाव थे, लेकिन वे झुकी नहीं जिससे उनको मार दिया गया।
ये भी कहा गया कि उस रात दिव्या ने काफी ज्यादा मात्रा में ड्रग्स और शराब ले ली थी।
कुनाल सिंह की मौत भी रहस्य
लंबे बालों वाले इस हीरो का बॉलीवुड में आगमन दिल ही दिल में फिल्म से हुआ था। जिसमें उनके साथ सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म में ए आ रहमान का संगीत था जिसके कुछ गाने लोगों की जुबान पर भी चढ़े।
सिनेमा, संग्रहालय जाने से बुजुर्गो में अवसाद का जोखिम हो सकता है कम
फिल्म 1999 में रिलीज हुई। लेकिन कुनाल वह पहचान नहीं बना सके जो वह चाहते थे। बहरहाल 2008 में कुनाल की मौत ने उनको एक बार फिर चर्चा में ला दिया। कुनाल की मौत फांसी से हुई थी जिसे आत्महत्या बताया गया।
लेकिन बाद मे कुनाल के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं कि बल्कि उसे मारा गया। लेकिन मामले में कोई भी सुराग नहीं लग पाया। कुनाल की मौत भी रहस्य बन कर रह गई।