बॉलीवुड और टीवी के मसहूर अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन, हंसल मेहता का भावुक पोस्ट आया सामने
बॉलीवुड और टीवी के मसहूर अभिनेता यूसुफ हुसैन का शुक्रवार को निधन हो गया। इसकी जानकारी डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें कि यूसुफ हंसल मेहता के ससुर थे। हंसल ने यूसुफ के निधन पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
हंसल ने अपने नोट में लिखा, ‘मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे। मैं परेशानी में था। फिल्मकार के तौर पर मेरा करियर खत्म होने को था। तभी वह आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है। अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने एक चेक साइन करके मुझे दिया। शाहिद पूरी हो गई। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। मेरे ससुर नहीं बल्कि मेरे पिता। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, मनोज बाजपेयी ने भी सोशल मीडिया के जरिए यूसुफ हुसैन की मौत पर गहरा दुख जताते हुए हंसल मेहता और उनकी पत्नी सफीना हुसैन को दिलासा दिया है।
वहीं, अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी युसूफ के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “यूसुफ जी, हमने ‘कुछ ना कहो’ ‘बॉब बिस्वास’ जैसे कई फिल्मों में साथ काम किया। वह सौम्य, दयालु थे। उनके परिवार के प्रति संवेदना। “
बता दें कि यूसुफ हुसैन ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2002 में बॉलीवुड फिल्म ‘अब के बरस’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। यूसुफ ने ‘रोड टू संगम’, ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’, ‘ब्लू ऑर्गन्स’, ‘खोया खोया चांद’, ‘धूम 2’, ‘ओ माई गॉड’, ‘कृष 3’ और ‘विवाह’ जैसी ढेरों बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा वह साल 2018 पुष्पदीप भारद्वाज की फिल्म ‘जलेबी’ में दिखे थे। इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा भी शामिल थे।