कंगना रनौत की फिल्म रिलीज से पहले विवादों में फसी, इस अभिनेता की शिकायत

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्ण‍िका अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है. एक्टर एंडी वॉच इच ने निर्माताओं पर फीस का पूरा भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. फिल्म में कंगना लीड रोल में हैं और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं.

Manikarnika

फिल्म का प्रोडक्शन जी स्टूडियोज ने कमल जैन और निशांत जैन के साथ मिलकर किया है. एक्टर वॉच इच ने फिल्म में अंग्रेज अफसर की भूमिका निभाई है. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया और यह देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया. उधर, एक्टर वॉच ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की.

उन्होंने एक ट्वीट करके लिखा, “आज मणिकर्णिका का ट्रेलर रिलीज किया गया. मुझे अब भी प्रोडक्शन हाउस से अपने काम के लिए पूरा पैसा नहीं दिया गया है.” हालांकि बाद में वॉच ने अपना ये ट्वीट सोशल मीडिया से हटा भी लिया. बात करें फिल्म की तो इसमें न सिर्फ कंगना रनौत ने एक्टिंग की है बल्कि इसके पैच वर्क सीन्स का निर्देशन भी उन्हीं ने किया है.

अगर राहुल PM उम्मीदवार हुए, तो टूट जाएगा महागठबंधन!

फिल्म की कहानी

मणिकर्ण‍िका का ट्रेलर देखकर वो सारी कहान‍ियां जीवंत हो जाती है, जो बचपन से हम झांसी की रानी को लेकर सुनते आए हैं. कैसे एक रानी ने अपने साम्राज्य को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. लेकिन झांसी की रानी के जीवन के कई ऐसे पहलू हैं ज‍िनके बारे में आज भी आम शख्स गहराई से नहीं जानता.

 

LIVE TV